Aman Singh
राष्ट्रीय परशुराम परिषद इकाई रीवा के ग्रुप में एक मैसेज मिला जिसमें नशा मुक्ति अभियान प्रभारी जय महाकाल सेवा संघ जिला रीवा द्वारा निवेदन किया गया था कि इस विक्षिप्त व्यक्ति के बारे में अभी तक कोई सामाजिक संगठन सामने नहीं आया है जबकि बार-बार सभी को इनफॉरमेशन दिया लेकिन वह विक्षिप्त व्यक्ति डभौरा कस्बे में पड़ा हुआ है इस संदेश को पढ़ते ही हमारे राष्ट्रीय परशुराम परिषद रीवा इकाई के सभी पदाधिकारी बड़ी सतर्कता के साथ कार्य करना प्रारंभ किया और इसकी सूचना कैप्टन पंडित राज द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद को दी गई जहां उन्होंने निवेदन किए गए विक्षिप्त व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी एकत्रित किया और नशा मुक्ति अभियान प्रभारी वैभव केसरवानी को गाइडलाइन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पुलिस स्टेशन डभौरा से संपर्क करने को कहा और इस संबंध में एसडीएम से संपर्क किया !
तत्पश्चात उस विक्षिप्त व्यक्ति को वाहन द्वारा सिविल हॉस्पिटल रीवा लाया गया और राष्ट्रीय परशुराम परिषद इकाई रीवा के जिला अध्यक्ष श्री पंडित राघवेंद्र पांडे प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप कुमार तिवारी और शक्ति वाहिनी जिला अध्यक्षा श्रीमती अर्चना तिवारी ऐव पंडित अनिल शुक्ला जी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से संपर्क किया और उस विक्षिप्त व्यक्ति को एडमिट कराने में अपनी अहम भूमिका अदा किया, जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री पंडित कैप्टन राज द्विवेदी संगठन की टीम के समस्त पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और इसी के साथ-साथ शासन और प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई उसके लिए जिला कलेक्टर रीवा और एसडीएम त्योथर को बहुत-बहुत आभार प्रकट किया है और वैभव केसरवानी नशा मुक्ति अभियान प्रभारी जय महाकाल सेवा संघ जिला रीवा द्वारा इस पुनीत कार्य की सूचना देने को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए सभी संगठनों से अपील किया है कि जहां मानवता की रक्षा के लिए कार्य हो उस समय फ्रंट में आकर शासन और प्रशासन के साथ हिस्सेदारी करना बहुत जरूरी है तभी हमारी सामाजिक समरसता और एक मानव होने का धर्म हम सब लोग निभा पाएंगे !
श्री पंडित प्रदीप कुमार तिवारी प्रदेश महामंत्री राष्ट्रीय परशुराम परिषद मध्य प्रदेश दिनांक 5 अप्रैल 2022